कांची कामकोटि पीठे अक्षय तृतीयायां भविष्यति 71तमस्य आचार्यस्य अभिषेकः
चेन्नई, 25 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिंदू मठ, कांची कामकोटि पीठ, हिंदू पंचांग के अत्यंत शुभ दिन अक्षय तृतीया पर अपने 71वें आचार्य (मुख्य) का अभिषेक करने जा रहा है। कांचीपुरम में होने वाले इस समारोह में पीठ के अनुयायियों और भक्तों की भारी
Kanchi Kamakoti Peetam to Induct 71st Acharya on Akshaya Tritiya in Kanchipuram


चेन्नई, 25 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिंदू मठ, कांची कामकोटि पीठ, हिंदू पंचांग के अत्यंत शुभ दिन अक्षय तृतीया पर अपने 71वें आचार्य (मुख्य) का अभिषेक करने जा रहा है। कांचीपुरम में होने वाले इस समारोह में पीठ के अनुयायियों और भक्तों की भारी भागीदारी की संभावना है।

परंपरा के अनुसार, आचार्य पीठ की आध्यात्मिक और दार्शनिक दिशा का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह अभिषेक समारोह पीठ के इतिहास में महत्वपूर्ण साबित होगा, जिसके लिए भव्य और पवित्र आयोजन की तैयारियाँ की जा रही हैं।

अक्षय तृतीया अपने शुभ अवसर के लिए प्रसिद्ध है और इसे नए उपक्रमों और पवित्र अनुष्ठानों के लिए आदर्श दिन माना जाता है। पीठ का इस दिन अभिषेक समारोह आयोजित करने का निर्णय इस अवसर के महत्व को रेखांकित करता है।

क्षेत्र भर के भक्त और शुभचिंतक इस समारोह में भाग लेंगे, जो पीठ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में स्थायी प्रभाव और श्रद्धा को दर्शाता है। यह आयोजन कांची कामकोटि पीठ के भविष्य के नेतृत्व की ओर देखते हुए परंपरा का सम्मान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

71वें आचार्य का अभिषेक पीठ के दीर्घकालिक विरासत के अनुरूप आध्यात्मिक ज्ञान, सांस्कृतिक संरक्षण और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने के मिशन को आगे बढ़ाने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार